जमशेदपुर, अप्रैल 18 -- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को एमजीएम और सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके मद्देनजर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी हांसदा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी और डॉ. नकुल चौधरी ने गुरुवार को बैठक की। इस दौरान साकची व डिमना स्थित अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने, सफाई एवं अन्य मुद्दे पर विचार विमर्श किया। बताया जाता है कि, स्वास्थ्य मंत्री जिला में नव नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री एमजीएम के नए व पुराने अस्पताल जा सकते हैं। दूसरी ओर, सदर अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समेत अन्य योजनाओं के कार्यो का जायजा ले सकते हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी सेवा में सुधार की कवायद एमजीएम अस्पताल में शुरू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...