कोडरमा, जुलाई 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से रांची कांग्रेस भवन में हुए जनता दरबार में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक आवेदन सौंपा और कहा कि अब वक्त आ गया है कि गांवों की तस्वीर बदले का। कोडरमा प्रखंड के पथलडीहा में 50 बेड का अस्पताल की मांग की गई। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश किया गया।प्रकाश रजक ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इलाज की कमी से लोग परेशान हैं। न डॉक्टर हैं, न दवाइयां, और न ही एंबुलेंस की सुविधा। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रकाश रजक ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सशक्त करने और हर गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की म...