जामताड़ा, जनवरी 29 -- स्वास्थ्य मंत्री से माफी मांगने के बाद धमकी देने वाला युवक थाना से मुक्त जामताड़ा,प्रतिनिधि। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से धमकी भरा टिप्प्णी करने वाले कैलाश स्वर्णकार को मंगलवार को नारायणपुर थाना से करीब 20 घंटे बाद पीआर बांड भरवाकर मुक्त किया गया। इस संबंध में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता कैलाश स्वर्णकार द्वारा सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके परिवार वालों के खिलाफ धमकी भरा वीडियो अपलोड किया गया था। लेकिन आरोपी युवक के परिजनों ने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी से मुलाकात कर उनसे माफी मांगी है। आरोपी युवक के पिता पूर्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रहे थे। इस कारण आरोपी युवक को माफ कर दिया गया है। उससे बांड भरवाया गया है। वही माफी मांगने के बाद आरोपी युवक को थाना...