पटना, जून 23 --   बिहार की राजधानी पटना में जन सुराज के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया हैै। जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सरकारी आवास का घेराव किया। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नजर आ रहा है कि जन सुराज के नेता और कार्यकर्ता मंगल पांडेय के आवास के बाहर पहुंचे थे। जन सुराज के कार्यकर्ता मंगल पांडेय के सरकारी आवास के पास सड़क पर पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर जन सुराज के कार्यकर्ता लगातार नारे लगाए जा रहे थे। जन सुराज के कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठ गए थे। दरअसल मुजफ्फरपुर के कुढ़नी रेप कांड पीड़िता की मौत के बाद यह आरोप लगे थे कि पटना के पीएमसीएच में पीड़िता को ठीक ढंग से और सही समय पर इलाज नहीं मिला था। पीड़िता की मौत ...