किशनगंज, मई 16 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को किशनगंज में 9 अस्पताल भवन का उद्घाटन तो 24 अस्पताल भवन का शिलान्यास किया। किशनगंज सदर प्रखंड के गाछपाड़ा एचडब्लूसी में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री में रिमोट से आसपास भवन का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। 9 अस्पताल भवन का उद्घाटन में जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत महराजगंज और पोठिया प्रखंड के टीपीझाड़ी एपीएचसी सहित बहादुरगंज के डोहर, खोदागंज, गुआबाड़ी, चिकाबाड़ी, दिघलबैंक प्रखंड के हरवादांगा, पुरानी तुलसिया और टेढ़ागाछ प्रखंड के हाटगांव में नए एचडब्लूसी भवन का उद्घाटन हुआ। वहीं 10.28 करोड़ की लागत जिले में 24 एचडब्लूसी भवन का शिलान्यास किया जिसमें किशनगंज सदर प्रखंड में 2, ठाकुरगंज में 1, कोचाधामन में 16 और बहादुरगंज प्रखंड में 5 हेल्थ एं...