श्रीनगर, जून 22 -- मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को 52 लाख 70 हजार के हॉस्टल, विभागीय भवन सौन्दर्यीकरण और सुरक्षा दीवार कार्यों का लोकार्पण किया। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में अभी तक 158 विकास कार्य किये जा चुके हैं।मेडिकल कॉलेज के मरीजों, छात्रों, फैकल्टी, कर्मचारियों के हित में सभी प्रस्तावों पर कार्य पूर्ण किये गये हैं। बताया कि कॉलेज के विकास कार्य में बजट की कोई कमी आड़े नहीं आयी है। मेडिकल कॉलेज के सरस्वती माता मंदिर प्रांगण में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अनेकों सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके बाद भी मरीजों की सुविधा में और अस्पताल की व्यवस्था में कोई भी कार्मिक कोताही करते हुए पाया ...