मुजफ्फरपुर, मई 26 -- बंदरा। सीएचसी में सर्वाधिक वाह्य रोगियों को सेवा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद को प्रशंसा पत्र भेजा है। पत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि फरवरी में सर्वाधिक वाह्य रोगियों को सेवा प्रदान किया गया है। उत्कृष्ट कार्य और मरीजों के प्रति सजगता से रोगियों को लाभ मिला, जो समर्पण को दर्शाता है। मेहनत को देखकर आशा करता हूं कि इसी तरह से आगे भी उत्कृष्टता से काम करेंगे। प्रभारी ने मंत्री का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...