कटिहार, जनवरी 11 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार आगमन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सोमनाथ मंदिर की अटूट आस्था के गौरवशाली 1000 वर्ष पूर्ण होने पर कटिहार के मिरचाईबाड़ी स्थित अंबेडकर चौक के पंचदेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर देवाधिदेव महादेव से सर्वजन के कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद , पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी,जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना किया। इस मौके पर मंगल पांडे ने कहा कि सोमनाथ महादेव मंदिर ज्योतिर्लिंग होने के साथ-साथ सनातन संस्कृति व आध्यात्मिक गौरव की अक्षुण्ण विरासत भी है। बीते हजार वर्षों में इस मंदिर पर कई हमले हुए, लेकिन यह हर बार उठ खड़ा हुआ। यह हमारी सभ्यतागत अमरता और कभी हार न मानने की ...