औरंगाबाद, मई 9 -- मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आयुष्मान को सर्वाधिक बाह्य रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने तीसरी बार प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। इस उपलब्धि से स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों में खुशी की लहर है। मंत्री ने उनकी विशेषज्ञता, समर्पण और मरीजों के प्रति सजगता की सराहना की है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने उनकी उपलब्धि पर हौसला बढ़ाया है। रोगी कल्याण समिति की सदस्य विमला देवी, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि सह आंजन मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार सिंह और समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने डॉ. आयुष्मान की प्रशंसा की है। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद सिंह, यूनिसेफ समन्व...