लातेहार, नवम्बर 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला डॉक्टर अनुपमा एक्का को पीएमएसएमए अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा रांची समारोह में उक्त डॉक्टर को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है। बता दे कि मातृ मृत्यु दर की अधिकता का प्रमुख कारण गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की कमी रहती है। इस कमी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आरम्भ किया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत बरवाडीह सीएचसी केंद्र में पदस्थापित महिला डॉक्टर अनुपमा एक्का ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर डॉक्टर अनुपमा एक्का को सम्मानित करने के लिए चयन किया गया था। रांची में इसके लिए 28 नवंबर क...