जामताड़ा, सितम्बर 1 -- स्वास्थ्य मंत्री ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारायणपुर,प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जामताड़ा के द्वारा नारायणपुर प्रखंड के लोहारंगी गांव में रविवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने पीडब्लूडी पथ से अर्जुनडीह गांव तक बनने वाले एक किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने कहा कि यहां के ग्रामीणों की पुरानी मांग आज मैंने पूरा किया। पहले यहां पुल दिया अब सड़क निर्माण का शिलान्यास किया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी। मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है। बिना भेदभाव के हम काम करते हैं। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हम...