भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय रविवार को दोपहर में तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र परिसर में बन रहे नए प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल के विभिन्न भवनों को देखा-जाना व समझा। इससे पूर्व उन्होंने केंद्र परिसर में स्थापित लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान बन रहे प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल के भवनों के ट्रीटमेंट ब्लॉक, 100 बेड का प्राकृतिक चिकित्सा वार्ड, किचन ब्लॉक, डीलक्स ब्लॉक व निर्धन मरीजों के लिए बने प्राकृतिक चिकित्सा ब्लॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिट्टी, पानी, धूप, हवा व वरुण से होने वाले नवनिर्माणाधीन प्राकृतिक चिकित्सा कक्ष को देखा। इस दौरान उस शिलान्यास स्थल का भी निरीक्षण किया, ज...