रांची, नवम्बर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री विदेश नहीं जा सके, क्योंकि इसमें पश्चिम बंगाल सरकार बाधक बन गई। मंत्री इरफान अंसारी को चार से छह नवंबर तक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लंदन जाना था। झारखंड सरकार ने अनुमति भी दे दी थी, लेकिन पासपोर्ट नहीं मिलने की वजह से वे लंदन नहीं जा सके। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में पिटीशन देकर जब्त पासपोर्ट को अस्थायी तौर पर एक नवंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक के लिए जारी करने का आग्रह किया था। स्वास्थ्य मंत्री को वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट, एक्सेल, लंदन के कार्यक्रम में चार नवंबर से छह नवंबर तक शिरकत करना था। इसके लिए मंत्री ने 21 अक्तूबर को झारखंड सरकार की ओर से मिली स्वीकृति की कॉपी कलकत्ता हाईकोर्ट में जमा की थी। इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की ओर स...