लखनऊ, मई 20 -- स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद करने वाले बड़बोले मंत्री को जनता सबक सिखाएगी लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा है कि भाजपा सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है। चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री अपने विभागीय कार्यों में असफल होने के बाद वे ध्यान भटकाने के लिए दूसरों पर कीचड़ उछालने के कार्य में ज्यादा रूचि ले रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद करने वाले बड़बोले मंत्री को जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में जरूर सबक सिखायेगी। अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि अस्पतालों में मरीजों का इलाज कम दुर्व्यवहार की घटनाएं ज्यादा हो रही है। स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है। विभागीय मंत्री अस्पतालों, चिकित्सालयों की व्यवस्था सुधारने और मरीजों के इलाज के बजाय दूसरे कामों...