किशनगंज, मई 15 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य ससुलभ स्वास्थ्य सेवक और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करना जरुरी है इसी उद्देश्य से बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आज गुरुवार को किशनगंज दौरे के कार्यक्रम में किशनगंज सदर प्रखंड के गाछपाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) में प्रस्तवित कार्यक्रम में जिले में 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी)एवं 02 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) का उद्घाटन करेंगे वहीं 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आधारशिला रखेंगे। गाछपाड़ा में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी के को लेकर सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी एवं डीपीएम डॉ. मुनाजिम ने मंगलवार गाछपाड़ा स्थित स्थल का निरीक्षण किया । मौके सदर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मो.आफताब, बीएचएम अज...