रांची, जनवरी 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर अपने स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने विभागीय कार्यों, प्रगति और चुनौतियों की जानकारी साझा की। मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को अत्याधुनिक, सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उनके नेतृत्व में विभाग में व्यापक सुधार देखने को मिल रहा है। इससे झारखंड की जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। राज्य के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए वे दिन-रात कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंत्री डॉ. अंसारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ...