देवघर, नवम्बर 3 -- देवघर,प्रतिनिधि। सदर अस्पताल देवघर सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से चाईबासा में बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ने के विरोध में भाजपा ने झारखंड सरकार से हेमंत सोरेन को स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी को पद से अविलंब हटाने की मांग की। कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी से झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं चल रही है। बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। झारखंड के चिकित्सा विभाग को सिर्फ लूटने का काम करते हैं। रोगी को एंबुलेंस नहीं मिलती है, उन्हें खटिया में बिठाकर हॉस्पिटल लाया जाता है, कोई कोई तो गोद में या रिक्शा पर बैठाकर ले जाते हैं। झ...