रामगढ़, अगस्त 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व रामगढ़ जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर रविवार को बयान जारी कर झारखंड सरकार की मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा के सभी कार्यालय को तोड़ देंगे, राहुल गांधी का आदेश मिला तो। ऐसे घटिया मानसिकता वाले मंत्री को मुख्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालय कार्यकर्ताओं की खून पसीना और एक-एक ईट से कार्यालय बनाया गया है। उसे तोड़ने की बात करना तो दूर कार्यालय की तरफ उंगली भी उठा तो तेरा औकात बता दिया जाएगा। कार्यालय कार्यकर्ताओं का मंदिर होता है और इस तरह का बयान एक संवैधानिक पद पर रहते हुए देना जिहादी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रो...