भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मंगलवार को पटना में आयोजित बिहार स्टेट नाइटेंगल अवार्ड 2025 में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के हाथों जिले के सीएचओ समेत तीन स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित हुए। मंगलवार को दोपहर बाद पटना के अधिवेशन भवन सचिवालय में आयोजित सम्मान समारोह में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नारायणपुर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ चंदन कुमार, सदर अस्पताल की नर्स सरिता कुमारी व उप स्वास्थ्य केंद्र ओगरी की एएनएम प्रीति कुमारी को सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप इन लेागों को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा एक-एक प्रमाण पत्र, मेडल व दस-दस हजार रुपये की नगद धनराशि प्रदान किया। इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, सचिव आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...