रामगढ़, सितम्बर 30 -- मांडू, निज प्रतिनिधि। स्वास्थ्य मंत्रालय आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च करती है ताकि सरकारी अस्पतालों में संसाधनों को लैस किया जा सके। लेकिन चिकित्सकों और कर्मियों की मनमानी के कारण मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कुव्यवस्था के कारण 75 वर्षीय वृद्ध सकीना खातून की मौत रविवार को हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन परआरोप लगाया है कि मरीज के उपचार के लिए केंद्र पर कोई डॉक्टर और नर्स नहीं थे। जिसके कारण मरीज को आनन -फानन में दूसरे स्थान ले जाने की जरूरत पड़ गई। लेकिन ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दी। घटना को लेकर मृतक के पुत्र मुबारक हुसैन ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान...