लातेहार, नवम्बर 3 -- स्वास्थ्य मंत्री के बर्खास्तगी को लेकर भाजपा का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन लातेहार,प्रतिनिधि। चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित गरीब आदिवासी बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की घटना को लेकर भाजपाईयों ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री के बर्खास्तगी को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में आए दिन हृदय विदारक घटनाएं हो रही हैं। उन्होने कहा कि भारत सरकार ने 13 जनवरी 2021 को ही राज्य में संचालित ब्लड बैंकों की स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे, परंतु ...