देवघर, अगस्त 7 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा नारायणपुर निवासी 15 वर्षीय किशोरी आयशा खातून को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के निर्देश पर एम्स देवघर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। किशोरी को अचानक सांस में दिक़्क़त होने लगी, उसके पिता असलम अंसारी,चाचा शोएब अंसारी, मामा साजिद अंसारी ग्रामीणों के सहयोग से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां महंगे इलाज के कारण आयशा को वापस घर ले आए। आयशा के पिता मज़दूर हैं। बीती रात 10 बजे जब आयशा की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो गांव के लोगों ने मधुपुर नगर पर्षद की पूर्व वार्ड पार्षद शबाना परवीन से संपर्क किया। उसी समय पूर्व वार्ड पार्षद शबाना ने झारखंड के स्वास्थ मंत्री डॉक्टर इरफ़ान अंसारी को सारी जानकारी देते हुए उनसे सहयोग की गुहार लगाई। इस पर बिना समय ग...