रांची, दिसम्बर 25 -- इटकी, प्रतिनिधि। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के विरुद्ध आदिवासी नेत्री निशा भगत द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आरिफ रजा ने इटकी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। निशा भगत ने 'लोकतंत्र 19' चैनल के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। शिकायत पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि निशा भगत इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुकी हैं, जो उनकी असामाजिक और गैर-जिम्मेदाराना प्रवृत्ति को दर्शाता है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आरिफ रजा ने पुलिस प्रशासन से उपरोक्त तथ्यों की जांच कर अविलंब कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्...