भागलपुर, जून 8 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी की ओर से शनिवार को आंबेडकर पार्क स्टेशन चौक पर प्रतिरोध मार्च आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सचिव कामरेड दशरथ प्रसाद ने किया। उनके साथ मो. फैज अहमद, मनोहर मंडल, मो. राशिद अली उर्फ छेदी, बिनोद मंडल, नंद किशोर देव, हरिशंकर पासवान सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। माकपा नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग लड़की अस्पताल में जान बचाकर पहुंची, लेकिन चिकित्सक की लापरवाही से उसकी मौत हो गई। पार्टी ने इसे प्रशासनिक विफलता करार देते हुए स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...