पटना, जून 4 -- मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और इलाज में लापरवाही के कारण हुई मौत के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग के लिए भाकपा माले और ऐपवा की ओर से राज्यव्यापी प्रदर्शन किया गया। विरोध दिवस आयोजित किया गया। पटना सहित अन्य प्रमुख जिला मुख्यालयों पर बुधवार को यह प्रदर्शन हुआ, जिसमें बिहारशरीफ, सीवान, बक्सर में डुमरांव, दरभंगा, गोपालगंज, आरा, गया आदि शामिल हैं। दोनों संगठनों ने अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधी को कड़ी सजा देने की मांग की गई। दोनों संगठनों ने राज्य सरकार पर हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया। पटना में जीपीओ गोलंबर से आक्रोश मार्च निकला, जिसमें आइसा और आरवाईए भी शामिल था। प्रतिवाद कार्यक्रम में वक्ता के रूप में विधान पार्षद शशि यादव, विधायक गोपाल रविदास, सरोज चौबे, र...