टिहरी, नवम्बर 13 -- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से हुई वार्ता के बाद सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही के चलते सीएचसी चंबा की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संचालित चंबा जन स्वास्थ्य सत्याग्रह आंदोलन स्थगित कर दिया है। धरना स्थल पर पहुंचे सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने आंदोलनकारियों से वार्ता करते हुए बिंदुवार समस्या हल करने की प्रगति बताई। सीएचसी चंबा में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती,अल्ट्रासाउंड मशीन संचालन के रेडियोलॉजिस्ट,अस्पताल का उच्चीकरण समेत 15 सूत्री मांगों के निराकरण को लेकर 29 अक्तूबर से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित सजवाण,रविंद्र रावत के नेतृत्व में स्थानीय लोगों का धरना-प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार को टिहरी के पूर्व विधायक डॉ.धन सिंह नेगी के नेतृत्व आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से वार्ता की। स्व...