बुलंदशहर, अगस्त 5 -- खुर्जा के जटिया अस्पताल में तबीयत खराब होने पर आई एक शिक्षिका का उपचार चल रहा था। इसी दौरान पावर कट हो गया, जिसके बाद टॉर्च से उपचार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एक शिक्षिका की तबीयत खराब हो गई थी। जिसको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था। जहां पर शिक्षिका का उपचार किया जा रहा था। इसी दौरान पावर कट हो गया। चिकित्सकों ने टॉर्च जलाकर उपचार जारी रखा। करीब एक मिनट में जनरेटर चला दिया गया। जिसके बाद उजाला हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग विभिन्न प्रकार की टिप्प्णी कर रहे हैं। यह मामला उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के बुलंदशहर दौरे के कुछ घंटे पहले का है। कोट- शिक्षिका का उपचार चल रहा था। ...