पूर्णिया, अगस्त 5 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। जिले के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर द्वारा जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह समेत मरीजों व उनके परिजनों के साथ की गई अभद्रता के मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कड़ा रुख अपनाया है। शिकायत के आलोक में मंत्री ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को पत्र अग्रसारित कर दिया है। उन्होंने पत्र भेजकर बताया है कि डॉक्टर दीप्ति किरण द्वारा आम जनप्रतिनिधियों के प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार, कार्य में लापरवाही और अमर्यादित आचरण की शिकायत उन्हें प्राप्त हुई थी। यह मामला न केवल चिकित्सा सेवा की गरिमा के विरुद्ध है, बल्कि जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच विश्वास को भी चोट पहुंचाने वाला है। मंत्री ने स्पष्ट किया है कि मरीजों और जनप्रतिनिधियों के साथ अ...