देहरादून, दिसम्बर 11 -- देहरादून। वर्षवार भर्ती की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के आवास का घेराव कर रहे नर्सिंग बेरोजगारों को पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर रोक लिया। उनके साथ पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत समेत अन्य कांग्रेसी भी शामिल हुए। पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई और उन्हें हिरासत में लेने की तैयारी है। सीएम आवास कूच के दौरान एक बेरोजगार युवती को महिला सिपाही द्वारा थप्पड जड़ने एवं मारपीट की घटना से भी गुस्सा व्याप्त है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस दौरान नर्सिंग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि सरकार एवं विभाग उनके साथ अन्याय कर रहे हैं, पहले वर्षवार भर्ती कर दी गई, अब परीक्षा से भर्ती की जा रही है। जो बेहद शर्मनाक है। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस के अमानवीय व्यवहार पर कार्रवाई की म...