भागलपुर, जून 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गांव की देहरी पर बेहतरीन इलाज व जांच की सुविधा देने के लिए जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (आरोग्य मंदिर) का न केवल संचालन हो रहा है, बल्कि नए सेंटर बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को शाहकुंड आ रहे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री न केवल यहां पर दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्धाटन करेंगे, बल्कि जमीन मिलने के बाद 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री जहां शाहकुंड के अंबा में बने नए हेल्थ एंड वेलनेस का उद्घाटन करेंगे तो वहीं यहीं से वे नाथनगर प्रखंड के गोसाईंदासपुर में बने नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। यहां बनना है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मंत्री करेंगे शिलान्यास सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नाम बदलकर आ...