खगडि़या, जून 4 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे 4 जून को जिले के मानसी सीएचसी के 30 बेड के नए भवन व अलौली प्रखंड अंतर्गत मोहरा घाट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नए भवन का उदघाटन करेंगे। इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. रमेन्द्र कुमार ने अस्पताल भवन व मंच की उद्घाटन को लेकर तैयारी का निर्देश दिया। वही जल्द सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया। मानसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि उद्घाटन को लेकर हर जरूरी तैयारी कर ली गई है। परिसर में ही मंच का निर्माण गया है। जहंा उद्घाटन का कार्यक्रम होगा। बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम द्वारा किया गया निर्माण: नवनिर्मित सीएचसी का निर्माण बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा 7.69 करोड़ की ल...