नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी जिले की साइबर थाना टीम ने मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम रिफंड के नाम पर लोगों को निशाना बनाने वाले एक संगठित साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए आरोपियों में देवेंद्र कुमार, उसकी पत्नी सिमरन, मनप्रीत कौर और अरुण कुमार शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन, कॉलिंग डिवाइस और कई डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। गैंग के सदस्य खुद को इंश्योरेंस ओम्बड्समैन और आईआरडीएआई अधिकारी बताकर लोगों से बड़ी रकम हड़प रहे थे। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि पीड़ित के.पी. तोमर ने शिकायत दी थी कि उन्होंने 2024 में एडलवाइस की चार हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियां ली थीं। कैंसर का पता चलने पर वे प्रीमियम भरना जारी नहीं रख सके। तीन पॉलिसियों का रिफंड अधिकृत माध्यम से मिल गया, जबकि एक पॉलिसी का प...