चतरा, मई 3 -- चतरा, विधि संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ के करीब आधे से अधिक अधिवक्ता शनिवार को रांची खेलगांव इंडोर स्टेडियम के लिये रवाना हुए। यहां स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा। बताया गया झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा राज्य के सभी अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा की गई थी। उसी वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने के लिए शनिवार को रांची खेलगांव इंडोर स्टेडियम में आमंत्रित किया है। झारखंड उच्च न्यायालय के स्तर पर झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित अधिवक्ताओं को बीमा का लाभ दिया जाना है। प्रीमियम की राशि 6000 प्रति निबंधित अधिवक्ता का भुगतान राज्य सरकार झारखंड अधिवक्ता कल्याण कोष निधि न्यासी स...