रांची, मई 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य के वकीलों के लिए शुरू की गयी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने वाले वकीलों की सूची की जांच की जाएगी। झारखंड बार कौंसिल इस बात का पता लगाएगी कि बीमा योजना का लाभ लेने वाले वकीलों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन हुआ है या नहीं। जिन वकीलों ने अपना लाइसेंस निलंबित कराया है, उनके नाम भी सूची में हैं या नहीं। संबंधित वकीलों के नियमित प्रैक्टिस करने का सत्यापन जिला बार संघों से किया गया है या नहीं। सूची की पूरी जांच के बाद बार कौंसिल सरकार को रिपोर्ट भेजेगी। राज्य के वकीलों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है। जो वकील एडवोकेट वेलफेयर ट्रस्टी कमेटी के सदस्य हैं, उन्हें ही इसका लाभ देने की बात कही गई है। ट्रस्ट के फिलहाल करीब 15 हजार वकील हैं। जबकि, राज्य में वकीलों की संख्या करीब 35 हजार है। योजना लाग...