संभल, जून 22 -- बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक रोगों की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। 1 जुलाई से जनपद में संचारी रोग जागरूकता और नियंत्रण अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान तीन से चार महीने तक लगातार चलेगा, जिसमें 12 विभागों की संयुक्त भागीदारी रहेगी। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देश पर अभियान की रूपरेखा तैयार कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को अभियान का नोडल विभाग बनाया गया है, जबकि मलेरिया और पंचायती राज विभागों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान सभी विभाग साप्ताहिक रिपोर्ट देंगे, जिसकी समीक्षा स्वयं डीएम स्तर पर होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सक्रियता से कार्य करें और जागरूकता लाएं। नोडल अधिका...