काशीपुर, फरवरी 20 -- मार्केटिंग समाचार काशीपुर। ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशनएंड रिसर्च और ग्लोबल हेल्थ टेक्नो मैनेजमेंट फोरम ने स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी और प्रबंधन में वैश्विक रुझान पर रामनगर स्थित रिसार्ट में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी कराई। प्रो डॉ. वाईके गुप्ता ने एंटी माइक्रोबियल ड्रगरेजिस्टेंस पर प्रकाश डाला। डॉ. सोनिया नित्यानंद ने स्टेम सेल थेरेपी की जानकारी दी। डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने ड्रग डिजाइन एंड डेवलपमेंट के बारे में बताया। संगोष्ठी में ग्रीस, अमेरिका, मलेशिया, फ्रांस, इंडोनेशिया, जर्मनी, ब्रिटेन, बेल्जियम, रूस समेत 22 इंवाइटेड स्पीकर, 10 सीनियर चेयरपर्सन और 227 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 21 केएसपी 4पी रामनगर में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मौजूद प्रतिभागी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...