कौशाम्बी, अगस्त 30 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू ब्लॉक कार्यालय में शनिवार को नियमित टीकाकरण व ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के सफल संचालन को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारी सिराथू भवेश कुमार शुक्ला सम्बंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक कार्ययोजना बनाकर असुरक्षित घरेलू प्रसव को शून्य करना है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी एवं पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल और हैंडवाश के महत्व के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया। बीडीओ ने सूची साझा करते हुए इंकार बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण, 0 से पांच वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत टीकाकरण किए जाने पर जोर दिया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक सिराथू डॉ. अरुण कुमार ति...