गंगापार, सितम्बर 14 -- जल, जमीन को स्वच्छ रखने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग बिलकुल ना करें, क्योंकि यह धरती एवं समुद्र को दूषित कर रहा है। जिसका दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। यह बातें स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष्य में स्वच्छता में सहकार की भावना के साथ जागरूकता हेतु स्वच्छता रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने रविवार को कही। रैली का शुभारंभ बैनर,पोस्टर तथा स्वच्छता जागरूकता के नारों के साथ निकाली गई। स्वच्छता रैली के समापन के बाद इफको के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घीयानगर आवासीय रेसर में सफाई अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त स्वच्छता विषय पर सभी वर्ग के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक संजय भंडारी, संयुक्त महाप्रबंधक रत्नेश कुमार, एसके सिंह, आरपी यादव, विभागाध...