आगरा, जून 1 -- लायंस क्लब प्रयास और 'एक पहल संस्था के सहयोग से रविवार को बूढ़ी का नगला स्थित पंचायतघर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इसमें 200 लोगों की मधुमेह (डायबिटीज़) जांच की गई। शिविर में कई मरीजों में रक्त शर्करा का स्तर चिंताजनक रूप से अधिक पाया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा न केवल जांच की गई, बल्कि मधुमेह से बचाव, जीवनशैली में बदलाव और आहार संबंधी सुझाव भी दिए गए। डॉ. संदीप अग्रवाल ने मुंह एवं छाती की कैंसर संबंधी जांच की। अध्यक्ष अशु मित्तल ने जानकारी दी कि यह शिविर जनकल्याण की भावना से आयोजित किया गया, ताकि बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुलभ और निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में दयालबाग स्थित 'एक पहल पाठशाला में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 35 मोतियाबिंद रोगी ऑपरेशन के लिए ...