बिजनौर, मई 28 -- गांव बहादुरपुर स्थित द्वारिकेश चीनी मिल परिसर में गुरूग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। मिल के मुख्य (गन्ना) महाप्रबंधक यूके सिंह बिसेन ने शिविर का शुभारम्भ किया। इसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच और परामर्श हासिल करके 105 लोग लाभान्वित हुए। मिल के मुख्य (गन्ना) महाप्रबंधक यूके सिंह बिसेन ने समूची मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...