ललितपुर, दिसम्बर 17 -- श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर अनंतविभूषित चंडीपीठाधीश्वराचार्य महामण्डेलश्वर स्वामी चन्द्रेश्वगिरी महाराज के सानिध्य में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन पर जोर दिया गया। शिविर के दौरान अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनाली विवेक जैन, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, अध्यक्ष प्रेस क्लब राजीव बबेले, डा. राजकुमार जैन व डा. जेएस बख्सी उपस्थित रहे। इस दौरान महाराज जी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में कई प्रकार की बीमारी सामने आ रही है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहना चाहिए। स्वास्थ्य व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। स्वस्थ्य रहकर ही समाज में हम अपना योगदान दे सकते हैं। इसलिए उत्तम स्वास्थ्य, निरोगी काया के लिए व्यक्ति क...