लखीमपुरखीरी, मई 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। सेवा भारती, सुभाष शाखा एवं प्रेम कपूर निःशुल्क चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से मोहल्ला संकटा देवी स्थित सेवा बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। नर सेवा नारायण सेवा व स्वस्थ-स्वच्छ जीवन को लक्ष्य बनाते हुए आयोजित इस शिविर में विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श, दवाओं एवं डेंटल किट का वितरण किया गया। महर्षि वाल्मीकि मंदिर में आयोजित शिविर में डॉ. डीके वर्मा, डॉ. ओपी श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप टंडन एवं सज्जन गौड़ ने लाभार्थियों का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श और उपचार दिया। कुल 83 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 18 की बीपी एवं 23 की शुगर जांच की गई। 58 मरीजों को डेंटल किट (ब्रश व पेस्ट) प्रदान की गई, जबकि 3 से 10 वर्ष के 38 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराकें दी गईं।...