गंगापार, सितम्बर 24 -- नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा पर्व के तहत सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जा रहा है। बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत सैदाबाद ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मरीजों को निशुल्क जांचों के साथ-साथ उनको मुफ्त में इलाज सुविधा उपलब्ध कराई गई। अधीक्षक डॉ सौरभ कुमार रावत ने बताया कि सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ सारीमा अहमद, विनोद कुमार सिंह बीपीएम,डॉ प्रियंका, डॉ सरिता, डॉ समीर, काउंसलर प्रेम मौर्य, दीपचंद पाल, चंदा मौर्य, अनवर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...