गाज़ियाबाद, अक्टूबर 30 -- गाजियाबाद। औषधि विभाग नशीली व हानिकारक दवाओं की जांच के लिए जनपद में अभियान चलाकर दवाओं के नमूने ले रहा है। विभाग को शासन की तरफ से विभिन्न कंपनियों की दवाओं के सैंपल लेने के निर्देश मिले हैं। इसके लिए निरीक्षकों की टीम बनाई गई है। जनपद में हानिकारक दवाओं की जांच के लिए औषधि विभाग सख्ती बरत रहा है। शहर से ग्रामीण क्षेत्रों से दवाओं के साथ विभिन्न प्रकार की सिरपों के नमूने लिए जा रहे हैं। इसके लिए गाजियाबाद के साथ बाहरी जनपदों के औषधि निरीक्षक भी जांच करेंगे। यह अभियान सोमवार से शुरू होगा। जांच टीम में जनपद के दोनों औषधि निरीक्षक के साथ बाहरी जिले जैसे हापुड़,मेरठ,बुलंदशहर आदि के औषधि निरीक्षक शामिल होंगे। जिला औषधि निरीक्षक आषुतोष मिश्रा ने बताया की विभाग ने हिमाचल प्रदेश स्थित बद्दी की तीन तीन दवा कंपनियों डीजिट...