वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने पहड़िया के स्वास्थ्य निरीक्षक सुजीत कुमार और जलकल विभाग के जेई आशुतोष यादव से स्पष्टीकरण मांगा है। गुरुवार को पहड़िया, पाण्डेयपुर, खजुरी में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था बेहतर न मिलने और पेयजल की शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने डोर टु डोर कूड़ा उठान, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय, नाला सफाई के साथ एसआईआर के कार्यों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने क्षेत्र में लगे प्लास्टिक के डस्टबिनों को हटाकर कॉम्पैक्टरों को रखने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...