अलीगढ़, जनवरी 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खैर क्षेत्र के गांव बिसारा निवासी सोनू कुमार द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के मामले में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी सहित कई स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को जांच समिति के समक्ष तलब किया गया है। उप लोकायुक्त, प्रशासन के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने सभी आरोपियों को चार फरवरी को साक्ष्यों सहित अपना पक्ष रखने के आदेश दिए हैं। यह निर्देश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की निदेशक (प्रशासन) डॉ. अलका वर्मा द्वारा 21 जनवरी को जारी किए गए। सोनू कुमार ने 15 जनवरी 2025 को उप लोकायुक्त के समक्ष परिवाद दायर कर आरोप लगाया था कि अस्पताल खोलने के एवज में सीएमओ कार्यालय में डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई, जिसमें से एक लाख रुपये बाबू रणधीर चौधरी को दिए गए। इसके समर्थन में रुपये गिनते हुए बाबू ...