विकासनगर, अप्रैल 26 -- चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है। शनिवार देर रात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कटापत्थर और हरबर्टपुर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की गढ़वाल परिक्षेत्र निदेशक डॉ. शिखा जंगपांगी शनिवार देर रात तक पछुवादून के कटापत्थर और हरबर्टपुर में व्यवस्थाओं का जायजा लेतीं रहीं। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यमुनोत्री, गंगोत्री के साथ ही केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर भी स्वास्थ्य सेवाएं चाक चौबंद रहेंगी। बताया कि यात्रा बेस कैंप के साथ ही यात्रा मार्ग पर भी जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि हरबर्टपुर और ...