फरीदाबाद, मई 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. रत्ना भारती ने सोमवार देर शाम स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उनके संचालन का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से जिला नागरिक अस्पताल परिसर में स्थापित पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत संचालित हार्ट सेंटर, डायलिसिस सेंटर और सीटी-एमआरआई. सेंटर का दौरा किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन फरीदाबाद डॉ. जयंत आहूजा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डॉ. भारती ने इन केंद्रों की कार्यप्रणाली और सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य हर वर्ग के मरीज तक उत्कृष्ट और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है। पीपीपी मॉडल एक सफल प्रयास है। इसकी नियमित निगरानी और मूल्यांकन आवश्यक है। जिसके अंतर्गत जनसाम...