पलामू, दिसम्बर 4 -- स्वास्थ्य निदेशक ने पारा आधारित स्वास्थ्य उपकरणों को हटाने का दिया निर्देश मेदिनीनगर। झारखंड के स्वास्थ्य निदेशक डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने पलामू सिविल सर्जन और अधीक्षक को पारा आधारित स्वास्थ्य उपकरणों यथा थर्मामीटर एवं रक्तदाब मापक यंत्र को चरणबद्ध ढंग से स्वास्थ्य कार्य से बाहर करने एवं समुचित निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने निर्देश में कहा है कि आगामी 5 वर्षों में इसे पूर्ण रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र से बाहर कर दिया जाए क्योंकि पारा से जनस्वास्थ्य तथा पर्यावरण को नुकसान होता है। यह पूर्ण रूप से जैव निम्नीकरणीय भी नहीं है। इस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारियों को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...