हल्द्वानी, जनवरी 9 -- लालकुआं, संवाददाता। निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण डॉ. केके पांडे और मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ. हरीश पन्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू, हल्दूचौड़, लालकुआं और बिंदुखत्ता का औचक निरीक्षण किया। हल्दूचौड़ और बिन्दुखत्ता में एक्स-रे मशीन लगाने के स्थान का भी निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चिकित्सा स्टाफ से रोगी और उनके तीमारदारों से ठीक व्यवहार करने के सख्त निर्देश दिए। बिंदुखत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) की निधि से एक्स-रे मशीन स्थापित करने के लिए स्थान चयन करने के लिए अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मशीन लगाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं और स्थान का जायजा लिया। इसी तरह उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दू...